Written for my father-in-law's 80th birthday celebrations. Those who know him, will probably relate to it better. Sharing it here as fond memories.
कौन
कहता है कि Dad old हैं
कौन
कहता है कि Dad old
हैं !
Silver बालों
पर मत जाना, दिल
से अभि भी Gold हैं,
कौन
कहता है कि Dad old
हैं !!
मोदी
जी के खिलाफ कुछ
बोल के तो दिखायिये,
TV
Journalist का रूप
ले लेते हैं,
News सुनने
के लिये बच्चों से
TV remote ले लेते
हैं,
Political
views में loud, clear और bold हैं
|
कौन
कहता है कि Dad old
हैं !
हर साल की blood
test कि report का print out ले,
एक एक parameter को analyse करते हैं,
हम सब किसी ना
किसी parameter में मात खा
जाते,
पर वो सब parameter में
करते distinction hold हैं |
कौन
कहता है कि Dad old
हैं !
Old Monk की
जगह Johnny Walker भी अच्छा theme होता,
बिना walking
इन्को खाना छोड़ो, पानी भी हज़्म नहीं होता,
हम दो सालों
में एक जोड़ी जूते नहीं घिस पाये,
उनके जूते every
six months कबाड़ी को होते sold हैं |
कौन
कहता है कि Dad old
हैं !
मोती से बाल,
मोती से दांत,
खुद भी मोतियों
जैसे चमचमाते हैं,
जब head to
toe घिस घिस के तेल लगाते हैं,
Branded
shirt की कड़क crease जैसे इन्के सब fold हैं |
कौन
कहता है कि Dad old
हैं !
सिर पर चश्मा,
कान में टूंटी (earplugs) लगा के खो जाते हैं,
थोड़ी सी खुशी
में बच्चों से रो जाते हैं,
कभी भी, कहीं
भी, कैसे भी, सो जाते हैं
पर बीवी से
लड़ने को Singh is King की तरह होते unfold हैं |
कौन
कहता है कि Dad old
हैं !
No comments:
Post a Comment